पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकडे गए..
पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकडे गए..
केस - 1 राजस्थान के बीकानेर से नरेन्द्र कुमार नाम का शख्स अरेस्ट हुआ। पकड़ा गया तो बताया वह पाकिस्तानी अप्सराओ के जाल में फंसकर देश की गुप्त सूचनाएं उन्हें दे रहा था।
केस - 2 अमृतसर के मकबूलपुरा का दीप सिंह आर्मी केंट के सामने टेलर शॉप पर BSF जवानो की वर्दी सीने का काम करता हैं। सेना के अफसर और जवान दुकान पर आते तो उनसे बाते हासिल करके जानकारी लेता और पाकिस्तान भेजता।
पिछले 24 घंटे में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत यह गिरफ्तारी हुई हैं। पकडे जाने के बाद अधिकतर युवा यही दावा करते हैं की पाकिस्तानी अप्सराओ ने उन्हें मुहब्बत के जाल में फँसा लिया था। या फिर हनी ट्रैप में फसाता था/मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट /
Post a Comment