लखनऊ अंबेडकर नगर जिले में जिम्मेदार नहीं करते आई जी आर एस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण ब्लॉक थाना तहसील सभी जगह आई जी आर एस को बना रखे हैं खिलौना
लखनऊ अंबेडकर नगर जिले में जिम्मेदार नहीं करते आई जी आर एस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण ब्लॉक थाना तहसील सभी जगह आई जी आर एस को बना रखे हैं खिलौना
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
अपने कार्यालय में बैठे-बैठे ही लगा देते हैं आख्या
जन शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण नहीं होने से परेशान हो रहे अंबेडकरनगर एवं अन्य जनपद के वासी जिसकी शिकायत जिसकी शिकायत अक्सर उसी को सौंप दिया जाता है जांच का जिम्मा पीड़ित होते हैं परेशान कहीं लेखपाल तो कही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कहानी कहीं आरक्षी को बना दिया गया है आईजीआरएस प्रभारी शिकायती प्रार्थना पत्र शिकायती प्रार्थना पत्रों को पढ़े बगैर ही अक्सर बगैर किसी जांच के लगा दी जाती है फर्जी जांच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को समस्या निस्तारण का मैसेज आने पर ही हो पाती है जानकारी समस्या का समाधान नहीं होने पर बार-बार एक ही समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र देने को मजबूर होते हैं पीड़ित फरियादी फिर भी नही हो पाता समस्या का निदान थाना तहसील ब्लाक हर जगह का यही है हाल फर्जी जांच रिपोर्ट देने वालों पर उच्च अधिकारी द्वारा शिकायत के बाद भी नहीं की जाती कोई करवाई जिसके कारण मनमानी घर जानी वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं फर्जी जांच रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी अंबेडकर नगर जनपद में जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता परखने का नहीं किया जाता अधिकारियों द्वारा कोई काम जिसके करण फर्जी वाले पर नहीं लग पा रही है लगाम आइजीआरएस प्रभारी बनाए गए कर्मचारी अक्सर खुद ही लगा दी जाती है फर्जी रिपोर्ट शासन व प्रशासन को किया जाता है गुमराह बार-बार शिकायत पत्र एक ही समस्या को लेकर शासन स्तर पर जाने के बाद भी कभी इस बात की नहीं की जाती समीक्षा की यदि समस्या का निस्तारण हो गया होता तो फिर क्यों आता वही प्रार्थना पत्र
Post a Comment