Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाराबंकी बनेगा पर्यटकों का केंद्र बिंदु

 बाराबंकी बनेगा पर्यटकों का केंद्र बिंदु 



लोधेश्वर महादेव मंदिर के पास रामनगर तहसील में स्थित 84 हेक्टेयर में फैली भगहर झील को 

योगी 

 सरकार करेगी एको टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित, जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस संबंध में शासन को ₹5 करोड़ का DPR भेजा गया है, इसपर शाशन की सहमित मिलते ही पूरे प्रदेश के पर्यटकों का केंद्र बनेगी ऐतिहासिक झील जोकि प्रवासी पक्षियों की पसंदीदा रहती है 

जल्द ही झील में कंटीन बनाई जाएंगी , पक्षियों के लिए मिट्टी का टीला भी बनाया जाएगा। झील के किनारे सीढ़ियां बनी हैं, इंटरप्रेटेशन सेंटर, गजिबो, वाच टावर समेत अन्य सुविधाएं हैं। ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद भगहर झील बाराबंकी जिले का नया गौरव बनेगी जहां प्रकृति प्रेमी आकर्षित होंगे। मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं