अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता घोषित
अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता घोषित
आज अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की मासिक बैठक एवम उसके उपरांत स्थानीय स्वजातीय बंधुओं के साथ बैठक श्री पंकज कुमार गुप्त (सेहरामऊ वाले) के आवास अतरसेन वाली गली, शाहजहांपुर में हुई जिसमें अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के संरक्षक गणों एवं अध्यक्ष डॉ अश्वनी गुप्ता की सहमति व उपस्थित समाज के बंधुओं की सर्वसम्मति से श्री पंकज कुमार गुप्त को जनपद शाहजहाँपुर का अध्यक्ष और पंकज गुप्त, एडवोकेट, अजीजगंज को महामंत्री बनाया गया l इसके अतिरिक्त विनय कुमार गुप्ता, इंदिरा नगर, संजय गुप्त, दलेलगंज, अमित गुप्त, रोशन गंज, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, रोशन गंज, आशीष कुमार गुप्ता, रोशन गंज और कमलेश कुमार गुप्त, सेहरामऊ को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया l इस बैठक में अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के संरक्षक श्री राजेश कुमार गुप्ता हरदोई, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता गोला, श्री बृजमोहन गुप्ता शाहजहांपुर, श्री वेद प्रकाश गुप्ता बरबर ,श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता सीतापुर, संयोजक श्री मिथिलेश गुप्ता उर्फ बल्ले भैया सीतापुर,उपाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार गुप्ता गोला, महामंत्री श्री कमलेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता हरदोई, संगठनमंत्री श्री प्रमोद गुप्ता हरदोई, श्री कपिल गुप्ता सीतापुर व सैकड़ो सजाती बंधु बैठक में उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का सफल संयोजन अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के संरक्षक श्री बृज मोहन गुप्ता जी ने किया, बहुत ही सुंदर और बेहतरीन कार्यक्रम के लिए आदरणीय ब्रज मोहन गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाईl
Post a Comment