राशन कोटेदार को बदलने को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
राशन कोटेदार को बदलने को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर के मोहल्ला रंगरेजान 2 व पठानं में राशन कोटे को लेकर दोनों मोहल्ले के मोहल्लेवासियों कार्ड धारकों ने एक जुट होकर चल रहे दीपक विष्ट कोटेदार द्वारा राशन बांटने को लेकर कार्ड धारकों में असुविधा हो रही है इसलिए मोहल्ले वासियों ने एकजुट होकर पलिया तहसीलदार को कृष्ण कुमार गुप्ता कोटेदार की नियुक्ति करने के लिए ज्ञापन दिया।
आप को बताते चले कि कुछ वर्षो से सरकारी उपभोक्ता की दुकान डिपो न. 2 मोहल्ला रंगरेजान2व पठानं का चार्ज दीपक विष्ट के पास था जिसका व्यवहार हम कार्ड धारकों के प्रति कभी ठीक नही रहा समय समय पर उसकी शिकायत भी करते रहे वजन की मात्रा भी कम प्राप्त होती थी। हम कार्ड धारकों की शिकायत के आधार पर दुकान का चार्ज दीपक विष्ट से हटाकर बाजार 1 के कृष्ण कुमार गुप्ता को दें दिया गया था जब से चार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता को मिला है तब से कम कार्ड धारकों को राशन लेने में काफी सुविधा प्राप्त हुई तथा राशन भी उचित मात्रा में पूरा मिलता था और उनका व्यवहार भी हम सभी धारकों को प्रति काफी व्यवहारिक रहता था। अब यह दुकान का चार्ज कृष्ण कुमार के पास से हटाकर पूर्व कोटेदार दीपक विष्ट को दिया जा रहा है।मोहल्ले के कार्ड धारक ये चाहते है कि इस कोटे के चार्ज कृष्ण कुमार के पास ही रहें। इस मौके पर रंगरेजान 2 के सभासद पति मनोज गुप्ता रंगरेजान1 सभासद पुत्र शोभित कुमार पठान2और3 के सभासद मोइनुदीन व रियाज साथ में वार्डवासी विपनेश गुप्ता लालता प्रसाद दिवाकर मनोज मिश्रा नरेश रावत विवेक अनिल अमित रविन्द्र संजय आ गुप्ता गुड्डू मद्देशिया आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment