रायबरेली अयोध्या माता पिता की असमय मौत से लावारिस हुई नाबालिक सगी बहनो की संपत्ति हड़पने को आफत बने सगे पट्टीदार बेटियां लाचार
रायबरेली अयोध्या माता पिता की असमय मौत से लावारिस हुई नाबालिक सगी बहनो की संपत्ति हड़पने को आफत बने सगे पट्टीदार बेटियां लाचार
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अयोध्या तारुन ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर में दो सगी बहनों के माता पिता की असामयिक मौत के बाद लावारिस हुई सगी बहने पट्टीदारों के उत्पीड़न से घर बार छोड़ दस बर्षो से ननिहाल में विधवा नानी व मामी के संरक्षण में कर रही हैं गुजारा पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए पट्टीदारों ने दीवानी न्यायालय में ननिहाल के लोगो के विरुद्ध फर्जी मकदमा करके पीड़िता किशोरी बहनों को कर रहे परेशान जीविकोपार्जन के लिए बना अंत्योदय कार्ड प्रभाव के चलते पट्टीदारों ने राशनकार्ड से नाम कराया गायब लावारिश हुई किशोरी बहनों का ननिहाल में विधवा नानी व मामी माली हालत में करा रही है भरण पोषण मामला ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर मजरे शुक्ल का पूरा निवासिनी शोभावती पत्नी स्व गुरुदीन कोरी एवं खैरुला पत्नी स्व विदेशी ने बताया कि अर्सा दस वर्ष पहले पुरुषोत्तमपुर निवासिनी बच्चियों के माता पिता किस्मता और राम बिहारी कोरी की मौत गम्भीर बीमारी के चलते अचानक हो गई थी उस दौरान खुशबू करीब तीन साल तथा लक्ष्मी डेढ़ साल की थीदोनों बेटियां लावारिश हो गई थी जिनके भरण पोषण के लिये उन्हें अपने घर लाया गया। परिवार में और कोई परिवरिश करने वाला नही था। नानी व मामी के घर की माली हालत पतियों की मौत के बाद बदतर चल रही है परन्तु देखभाल किसी तरह से किया जा रहा खुशबू ने बताया कि वह आठवी की पढ़ाई के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया हालात ठीक नही है। लक्ष्मी ने बताया कि वह सातवीं में पढ़ रही है।वह भी आठ के बाद पढ़ाई छोड़ने को विवश हैं इतना ही नहीं पिता की मौत के बाद जमीन उनके नाम बतौर वरासत अभिलेख में दर्ज हो गई हैजबकि उनके पैतृक निवास की जमीन पर पड़ोसी जबरिया कब्जा कर लिये है वर्तमान प्रधान राहुल बर्मा ने बताया कि मेरे कार्यकाल का मामला नही है पूर्ब प्रधान भुल्लर ने बताया कि मुखिया के न रहने के कारण ऐसा होना प्रतीत होता है।इसके जिम्मेदार पूर्ब प्रधान व पंचायत सचिव है उस समय के प्रधान हिर्दयराम का कहना है कि राशन कार्ड के मामले में प्रधान से कोई लेना देना नही है इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोटेदार की है
Post a Comment