रायबरेली अयोध्या दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए आठ नवम्बर से दीए बिछाने का कार्य होगा शुरू
रायबरेली अयोध्या दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए आठ नवम्बर से दीए बिछाने का कार्य होगा शुरू
पचास घाट पर चौबीस लाख दीए बिछाने के साथ इक्कीस लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर बनेगा विश्व रिकार्ड
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अयोध्या दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियों में तेजी लाईविवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों के साथ गत दिनों राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया ग्यारह नवम्बर को दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर दोनों स्थलों के पचास घाटों पर चौबीस लाख दीए वालंटियर्स द्वारा बिछाये जायेंगे। इन घाटों पर चौदह इंटू चौदह का एक ब्लाक बनाया जायेगा इसमें सेदीए सजाये जायेंगे कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है इक्कीस लाख दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए वालंटियर्स द्वारा चौबीस लाख दीए राम की पैड़ी सहित पचास घाटों पर बिछाये जायेंगेबीस अक्टूबर तक दीए एवं अन्य सामग्री को संग्रहित कर लिया जायेगा इसके लिए राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह घाटों पर पांच स्टोर बनाये गये है दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 एस एस मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए पच्चीस हजार वालंटियर्स लगाये जायेंगे इनकी सूची लगभग बन गई है आठ नवम्बर को चिन्हित स्थानों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा इस बार चौबीस लाख दीपों में करीब एक लाख लीटर सरसों तेल से दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे निरीक्षण के समय कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
Post a Comment