लखनऊ नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला सम्मेलन और अनुसूचित मोर्चा सम्मेलनों का आयोजन करेगी भाजपा
लखनऊ नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला सम्मेलन और अनुसूचित मोर्चा सम्मेलनों का आयोजन करेगी भाजपा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
महिला आरक्षण बिल पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा इसके अतिरिक्त अनुसूचित सम्मेलन का आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर लखनऊ में आयोजित होगा
सम्मेलनों की तैयारी के संदर्भ में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा महापौर सुषमा खर्कवाल ने सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई और कार्य योजना तय की
प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण ने कहा की पार्टी महिला आरक्षण बिल संसद में पास होने के उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाएगी महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की प्रबल इच्छा शक्ति से तीन दशकों से लटका हुआ बिल पास हुआ है इस उपलब्धि को आधी आबादी में मुख्य रूप से पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा स्तर पर महिलाओं का विशेष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सम्मेलन में प्रबुद्ध महिलाओं और कामकाजी महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें पार्टी से जोड़ा जाएगा अवध क्षेत्र स्तर पर लखनऊ में भव्य अनुसूचित सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रत्येक विधानसभा से दो हजार से अधिक अनुसूचित वर्ग की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि अधिनियम से महिलाओं को नेतृत्व करने का और मौका मिलेगा तथा महिलाएं भी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी का एक और महत्वपूर्ण कदम है
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि निराला नगर के जेसी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में एमएलसी लालजी निर्मल क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया घनश्याम अग्रवाल विवेक तोमर सौरभ वाल्मीकि अशोक तिवारी जया शुक्ला राकेश सिंह महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीता नेगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Post a Comment