विनायक इंटर कॉलेज में आयोजित की गई निबंध एवं कला प्रतियोगिता
विनायक इंटर कॉलेज में आयोजित की गई निबंध एवं कला प्रतियोगिता
बांकेगंज खीरी
श्री न्यूज़ 24 दैनिक अदिति समाचार पत्र
संवाददाता रमेश कुमार चौहान
अमृत विचार। नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज ह्यूमन वेल्थ के तहत विनायक इंटर कॉलेज बांकेगंज में सीएचसी से पहुंची टीम ने निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया तथा विजेता बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
करीब 11:00 बजे बांकेगंज के विनायक इंटर कॉलेज में सीएचसी बांकेगंज की नर्सिंग ऑफिसर भावना शुक्ला और काउंसलर पूनम देवी वर्मा पहुँची। उन्होंने बच्चों को बताया कि नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज ह्यूमन वेल्थ के तहत विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता कला प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जो छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे भाग ले सकते हैं। उसके बाद 20 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। 10 बच्चों ने वाद विवाद प्रतियोगिता तथा 10 बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया। कला प्रतियोगिता में हाई स्कूल की छात्रा सानिया का स्थान प्रथम रहा तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र प्रियांशु सिंह को प्रथम स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र आदर्श गौतम को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की मौजूदगी में इन बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एक साथ पंक्तियों में खड़ा करके जलवायु परिवर्तन के कारण मानव जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव और वायु प्रदूषण की रोकथाम करने में उनकी भूमिका के बारे में बताया गया।
Post a Comment