समाजवादी महिला सभा की जिम्मेदारी प्रख्याति खरे को जनपद खीरी की मिलने से संगठन हुआ काफी सक्रिय
समाजवादी महिला सभा की जिम्मेदारी प्रख्याति खरे को जनपद खीरी की मिलने से संगठन हुआ काफी सक्रिय
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
समाजवादी महिला सभा की जिम्मेदारी प्रख्याति खरे को जनपद खीरी की मिलने से संगठन हुआ काफी सक्रिय हालांकि समाजवादी पार्टी लगभग 6 सालों से उत्तर प्रदेश में विपक्ष की एवं भूमिका निभा रही है। विपक्ष का कार्यकर्ता 5 साल ही हिम्मत हार जाता है लेकिन समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर भी काफी सक्रिय है। और हमेशा की तरह अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरती नजर आती है और जब पख्याति करें जैसा संगठन का जिला अध्यक्ष हो तो संगठन में और चार चांद लग जाते हैं। पिछले हुए पंचायत चुनाव में लखीमपुर पंचम सीट से समाजवादी पार्टी की समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी रही प्रख्याति खरे को समाजवादी महिला सभा जनपद लखीमपुर खीरी का जिला अध्यक्ष मनोज होने के बाद जनपद खीरी में सपा महिला सभा का संगठन काफी सक्रिय नजर आ रहा है। सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष प्रख्याति खरे लगातार दिन रात मेहनत कर महिलाओं को संगठन में जोड़ने का कार्य कर रही हैं। इतना ही नहीं लगातार ग्राम सभा में जाकर छोटी-छोटी सभा करके समाजवादी पार्टी के विचारधारा व उनकी नीतियों का भी बखान बखूबी कर रही हैं। अभी हाल ही में पर क्या थी करें 2021 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। बड़े ही कम दिनों में प्रख्याति खरे जनपद खीरी की जनता के बीच अपनी एक मजबूत पकड़ ही नहीं बल्कि एक अच्छी पहचान भी बनाई है। इससे पहला प्रजाति करें राजनीति से काफी दूर एक साधारण महिला थी लेकिन इनको राजनीति की शौक पहले से ही थी हाल ही में उनका समाजवादी पार्टी के शीर्ष पंक्ति के नेताओं द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी को का महिला सभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया इससे पूर्व में प्रख्याति खरे समाजवादी महिला सभा की जिला महासचिव के पद का भी निर्वहन कर चुकी हैं। लेकिन जब से जिला अध्यक्ष का पद मिला है तब से लगातार जनपद खीरी की अटो विधानसभा में मेहनत और संघर्ष के साथ काम करती दिख रही है आठवां विधानसभाओं की कमेटी का गठन कर उनका मनोनियन पत्र भी प्रख्याति खरे द्वारा वितरण किया जा चुका है। समस्त ब्लॉक अध्यक्ष हुआ नगर अध्यक्षों की भी महिला सभा द्वारा नियुक्तियां की जा चुकी है। प्रकृति खरे जनपद खीरी की विपक्ष में होते हुए महिला सभा की जिला अध्यक्ष सफल साबित होती दिख रही है वास्तव में पार्टी में जो आप पर भरोसा करके आपको जो पद दिया है आप वास्तव में उसका डाकू भी निर्वहन कर रही हैं सभी गुडबाजियों को नजर अंदाज करके अपने रास्ते पर चलकर सबको जोड़ने का पार्टी के साथ सबको लेकर चलने का काम बखूबी करना जानती है। जब से प्रख्याति कर जनपद खीरी की महिला सभा समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष नियुक्त हुई है तब से उनका संघर्ष जारी है महिलाओं के उत्पीड़न व उनके हक्क को लेकर हमेशा प्रख्याति खरे की बुलंद आवाज रही। प्रख्याति खरे द्वारा सरकार की गलत नीतियों का हमेशा से विरोध करने में आगे रही हैं। प्रकृति खरे द्वारा कई बार सरकार की गलत नीतियों को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर चुकी हैं व कई बार ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।
Post a Comment