Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद ने सैकड़ो पत्रकारों के साथ मिलकर धरना स्थल से शासन को किया जाग्रत

 अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद ने सैकड़ो पत्रकारों के साथ मिलकर धरना स्थल से शासन को किया जाग्रत



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 



सीतापुर। 

जनपद सीतापुर में सत्ता और शासन की चक्रव्यूह जैसी रचना बनाकर आए दिन कहीं ना कहीं क्षेत्र में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में हो रहे प्रचंड भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए कवरेज करते पत्रकारों को बंधक बनाकर उनके सम्मान व संविधान की हत्या करने का काम किया जा रहा है। पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी जाती है। पत्रकारों पर बिना किसी जांच के फर्जी मुकदमे लिखे जाते हैं। जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के द्वारा राजेश सिद्धार्थ जी के तत्वाधान में सैकड़ो पत्रकारों के साथ मिलकर विकास भवन धरना स्थल से शासन को जागृत किया गया। धरना स्थल पर आए हुए मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चंद्रपाल पूर्व आई ए एस जिलाधिकारी सीतापुर एवं पूर्व योजना आयोग सलाहकार भारत सरकार नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि रेखा रानी पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर प्रदेश द्वारा सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए निर्भीक पत्रकारिता जीवन के लिए प्रेरित किया गया। पत्रकारों को संविधान में चतुर्थ स्तंभ की जगह तो दी गई है लेकिन आज तक कोई भी सरकार ने तीन स्तंभों की अपेक्षा चौथे स्तंभ पत्रकार को सुविधा देना तो दूर उस स्तंभ को खत्म करने का ही काम किया है। राजेश सिद्धार्थ जी ने कहा पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं और पत्रकारों को धमकी देने वालों एवं उत्पीड़न करने वालों को जेल भेजा जाए तथा पत्रकारों को टोल टैक्स ,बस रेल, हवाई यात्रा माफ किया जाए। सभी पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनाकर 10 लाख तक इलाज मुक्त किया जाए। यदि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों की सुरक्षा नहीं दिया और पत्रकार उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर पत्रकार की आवाज ना उठाने वाली सभी राजनीतिक पार्टी का विरोध करते हुए उनकी पार्टियों की नीतियों एवं जनसभाओं तथा अन्य कार्यक्रमों को कवरेज करने का बहिष्कार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं