Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: तीसरे चरण में खेले गए फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन दर्शकों और खिलाडियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

 लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: तीसरे चरण में खेले गए फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन दर्शकों और खिलाडियों में दिखा जबरदस्त उत्साह



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



लखनऊ खिलाड़ियों का अद्भुत जोश, उनका उत्साहवर्धन करने आए बड़ी संख्या में लोग हर गोल पर तालियों की गड़गड़ाहट कुछ ऐसा नजारा था सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तृतीय चरण में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट' के ग्रैंड फिनाले का कानपुर रोड़ स्थित जय जगत पार्क में खेले गए इस बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में बड़ी संख्या में युवा व स्थानीय लोग साक्षी बनें इसके अलावा लाइव टेलीकास्ट व सोशल मीडिया के माध्यम से भी हजारों की संख्या में लोगों ने इस फाइनल मुकाबले को देखा


खिलाड़ियों को खेल के अवसर प्लेटफॉर्म और सभी सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने तथा उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा शुरू की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अनवरत जारी है जिसके तृतीय चरण में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों की शुरुआत डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा माता तारा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की  उन्होंने युवा खिलाडियों के साथ फुटबॉल खेलकर उनके जोश और पूरे खेल वातावरण में नई ऊर्जा भर दी

'फुटबॉल टूर्नामेंट' के फाइनल मुकाबले में पहला मैच अंडर स्कूल की स्टेला मैरिस और सेठ एआर जयपुरिया के बीच हुआ  जिसमें स्टेला मैरिस ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। वहीं दुसरा मुकाबला अंडर क्लब की लखनऊ यूथ एकेडमी और लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब के बीच हुआ  जिसमें लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब ने खिताब अपने नाम किया  दोनों खिताबी मुकाबलों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और अपने जोश और उमंग से दर्शकदीर्घा में उपस्थित लोगों का दिल जीता

विजयी टीमों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने पचास पचास हजार रुपये ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट वहीं रनरअप टीमों को  पच्चीस पच्चीस हजार रुपये ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया और प्रतिभागी सभी खिलाडियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी इसके साथ ही विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने मैच रेफरीयों को साठ हजार रुपये की धनराशी प्रदान की इस दौरान विधायक डॉ  राजेश्वर सिंह ने जय जगत पार्क खेल मैदान को  मॉडल ग्राउंड बनाने के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की  उन्होंने जय जगत पार्क में चार हाई मास्क लाइट और अन्य सुविधा संसाधन की व्यवस्था कराने की भी बात कही सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत आयोजित बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप फिर किक्रेट लीग और फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद अब डॉ राजेश्वर सिंह ने चौथे चरण में क्रॉस कंट्री रनिंग प्रतियोगिता कराने का ऐलान किया  उन्होंने कहा सरोजनीनगर स्पोर्ट्स हब के रूप में जाना जाए  लगातार खेल होते रहे यही हमारा प्रयास है

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश है एक सौ चालीस करोड़ जनता में लगभग सत्तर करोड़ जनता पच्चीस वर्ष से कम उम्र की है  उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों के हाथ में देश का भविष्य है, आप लोगों को फिजिकली फिट रहना बहुत जरूरी है और उसके लिए जरूरी है खेल खेल ऐसा माध्यम है जो आपके निर्णय लेने की छमता को विकसित करता है आपको अनुशासित बनाता है आपके व्यक्तित्व को आकार देता है इसलिए आपको खेल में हमेशा भाग लेना चाहिए सरोजनीनगर विधायक ने भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री की सफलता का जिक्र करते हुए युवाओं को उनसे सीख लेने की बात कही और उन्हें अपना अधिकतम समय खेल के मैदान में देने के लिए प्रोत्साहित किया

सरोजनीनगर में हुए फुटबाल टूर्नामेंट की सफलता पर बात करते हुए कहा विश्व में  साठ करोड़ में से तीन सौ पचास करोड लोग फुटबॉल देखते हैं और छाबीस करोड लोग फुटबॉल खेलते हैं मुझे हर्ष है कि लगभग साठ दिनों तक चले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में चौसठ टीमों की एक हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया उन्होंने युवाओं को खेल के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ हर सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत अभिनंदन किया  उन्होंने इस टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए सभी वालंटियर्स का आभार जताया 

बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को फिजिकली फिट व मेंटली अलर्ट रखने खेल के प्रति प्रोत्साहित करने उन्हें अवसर सुविधा संसाधन दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग इसी दिशा में उनका एक अनूठा प्रयास है जिसके माध्यम से वे युवाओं को खेलने के नए-नए मौके प्रदान कर रहे है  इससे पूर्व लीग के प्रथम चरण में अंडर उन्नीस बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में दो सौ से अधिक बेटियों तथा द्वितीय चरण में क्रिकेट लीग में लगभग पैंतीस से अधिक खिलाड़ियों को खेल का उम्दा प्लेटफॉर्म मिला  तृ​तीय चरण में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट लगभग साठ दिनों तक चला जिसमें चौसठ टीमों ने हिस्सा लिया  इस टूर्नामेंट में करीब एक हजार खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला  डॉ. राजेश्वर सिंह अपने कर्तव्यों संकल्पों व लक्ष्यों के प्रति कटिबद्ध हैं उन्होंने ग्यारह महीने में तीन ऐतिहासिक मुकाबले करवाकर नई  मिसाल कायम की है

कोई टिप्पणी नहीं