रायबरेली अयोध्या पंजाब की राज्य स्तरीय पावर लिफ़्टिंग प्रतियोकिता में दो सौ बीस किग्राम वजन उठाकर अयोध्या जिले की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल
रायबरेली अयोध्या पंजाब की राज्य स्तरीय पावर लिफ़्टिंग प्रतियोकिता में दो सौ बीस किग्राम वजन उठाकर अयोध्या जिले की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
तारुन ब्लाक के नेतवारी चतुरपुर निवासी हैं आँचल मिश्रा गांव में खुशी की लहर
तारुन अयोध्या
तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर की बेटी ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंडर सत्रह वर्ग में पंजाब प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुये दो सौ बीस किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है बेटी की दमदार प्रदर्शन से गांव वासियों सहित जिले में खुशी की लहर है
गांव निवासी बसपा नेता पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी भतीजी आँचल मिश्रा ने प्राथमिक शिक्षा यही से प्राप्त कर अपने पिता विनोद मिश्रा के साथ भटिंडा पंजाब प्रांत चली गई पंजाब में बारह वीं आर्या गर्ल्स सी. सै. स्कूल बठिंडा पंजााब में अध्ययनरत है सोलह वर्षीय छात्रा ने वहाँ पर आयोजित राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग मे तिरसठ किग्रा वजन कैटेगरी मे कुल दो सौ बीस किग्रा वजन उठा कर राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया इनका चयन राष्ट्रीय खेलो में भाग लेने के लिए नेशनल स्तर पर अगले मुकाबले के लिए हुआ है आँचल के इस प्रदर्शन से गांव में खुशी की लहर है गांव की बिटिया ने क्षेत्र के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि उसी सफलता को जानते ही लोग उन्हें बधाई देने पहुँचे गांव की बिटिया की इस कामयाबी पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार बब्लू मिश्रा कुत्तु पाठक उदयभान मिश्रा देवी प्रसाद मिश्रा रवि शंकर मिश्रा सुभाष शुक्ला अवधेश शुक्ला बब्लू शुक्ला राम हेत वर्मा सपा नेता सियाराम निषाद हरीराम वनबासी राजेश वर्मा राम शंकर मिश्रा शिव कुमार पाठक हरीराम सिंह आर जे यादव ने हर्ष व्यक्त किया है
Post a Comment