Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली सालोंन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित की गई कार्यशाला दी गई बीमारियों से बचने की जानकारी

 रायबरेली सालोंन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित की गई कार्यशाला दी गई बीमारियों से बचने की जानकारी





अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


सलोन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान  संस्थान रायबरेली के न्यूरोलॉजी विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहयोग से सीएससी सलोंन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आशा बहू एवं संगीनियों को संबोधित किया गया गुरुवार को सीएससी में आयोजित आयोजित कार्यशाला मैं न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना वर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि देश में हर चालीस सेकंड में एक व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक आता है और हर  चार मिनट में एक व्यक्ति दम तोड़ देता है देश में मौत का दूसरा सबसे बडा कारण ब्रेन स्ट्रोक है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक में समय का महत्व अत्यंत जरूरी है ब्रेन स्ट्रोक के बाद साढ़े  चारघंटे का समय गोल्डन पीरियड होता है अगर इस दौरान मरीज का इलाज हो जाए तो कुछ हद तक लकवा से बचा जा सकता है  स्टॉक से बचने के लिए कुछ जोखिम कारक होते हैं जैसे समय पर उक्त रक्तचाप की निगरानी मधुमेह को नियंत्रित रखना कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसे कुछ दिल से जुड़ी बीमारी हार्ड के वाल्व संबंधित बीमारी हार्ड चेंबर का बढ़ना व अनियमित दिल की धड़कन पूर्व में आया हुआ स्ट्रोक  व्यायाम न करना कोलेस्ट्रोल का स्तर अधिक होना शराब और तंबाकू आदि का  सेवन न करें जिससे स्ट्रोक से बचा जा सकता है  कार्यशाला को एमबीबीएस के छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता भी फैलाई  इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के डॉक्टर अभय सिंह डॉक्टर मुकेश शुक्ला ने भी  स्ट्रोक लकवा पक्षाघात  के बारे में लोगों को जागरूक किया  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद राजवंशी के दिशा निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया गया  इस मौके पर डॉक्टर रत्नाकर पांडे समेत स्वास्थ्य विभाग के अनेक डॉक्टर वह स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं