लखनऊ फुटवेयर के गोदाम में लाखों के माल की चोरी के मामले में तीन चोर गिरफ्तार
लखनऊ फुटवेयर के गोदाम में लाखों के माल की चोरी के मामले में तीन चोर गिरफ्तार
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
अबूबकर समेत तीन चोरों को अमीनाबाद में किया गया जमा
गोदाम से माल चोरी में अबूबकर के दो भाई भी थे शामिल दोनो भाई फरार
कारोबारी के कर्मचारियों की मिलीभगत से ट्रैक से माल उतारते होती थी चोरी
पिछले तीन महीनों में लाखो का माल चोरों ने किया था पार
चोरी के रुपए से अबूबकर और उसके भाईयो से खरीदे हैं फ्लैट और दो लग्जरी करें
प्रतिबंधित दवा के काम में भी आ चुका है अबूबकर और उसके भाईयो का नाम
पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर की गाड़ियों से चलते हैं तीनों भाई
इसी मामले को दबाने के लिए अमीनाबाद की मौलवी गंज चौकी पर तैनात एक दरोगा की थी चोरों से साठगांठअमीनाबाद में तैनात एक दरोगा की भूमिका की हो रही जांच
Post a Comment