रायबरेली बनारस चंद्र ग्रहण के वजह से दिन में हुई मां गंगा की आरती
रायबरेली बनारस चंद्र ग्रहण के वजह से दिन में हुई मां गंगा की आरती
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
वाराणसी काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती बत्तीस वर्षों में चौथी बार दिन में हुई बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक इसपल के साक्षी बने और दशाश्वमेध घाटपर पहुंचे
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती चंद्र ग्रहण से पूर्व सूतक काल के कारण दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर प्रारंभ हुई तीन बजकर तीस मिनट पर संपन्न करा दी गई चंद्र ग्रहण के कारण वाराणसी में होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती का समय बदला गया और दोपहर में मां गंगा की आरती की गई
बता दें कि चंद्रग्रहण की वजह से चौथी बार काशी में मां गंगा की आरती की वर्षों पुरानी परंपरा टूटी है इससे पूर्व में सोलह जुलाई दो हजार उन्नीस में हुई थी इसके पहले सत्ताईस जुलाई दो हजार अट्ठाइश को ग्रहण के कारण दोपहर में हुई थी इसी तरह से दो हजार सत्रह में आठ अगस्त को दिन में आरती संपन्न कराई गई थी
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र के अनुसार सूतक काल के कारण शनिवार को दोपहर मां गंगा की आरती प्रारम्भ हुई पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण से पूर्व देवालयों के कपाट बंद होने की परंपरा रही है आज मां गंगा की आरती से पूर्व मां भगवती से ग्रहण का दुश्प्रभाव आम जन मानस पर न पड़े इस लिए प्रार्थना की गई साथ ही इसे देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक मां गंगा की आरती का भी समय गंगा सेवा निधि द्वारा परिवर्तित कर दोपहर में कराया गया
चंद्र ग्रहण के वजह से दिन में हुई मां गंगा की आरती बत्तीश साल में चौथी बार दशाश्वमेध घाट पर बदला आरती का समय
इस दौरान गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव समेत देश विदेश से आए श्रद्धालुओं व पर्यटक मां गंगा की आरती में शामिल हुए
Post a Comment