नगर पंचायत कुण्डा के अध्यक्ष के पति के साथ मारपीट शराब के नशे में हो गया विवाद
रायबरेली प्रतापगढ़
नगर पंचायत कुण्डा के अध्यक्ष के पति के साथ मारपीट शराब के नशे में हो गया विवाद
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
प्रतापगढ़ कुण्डा में चौराहे की घटना जहाँ भिड़ गये अध्यक्ष पति तो युवक ने उठा दिया हाथ अध्यक्ष पति साथ चल रहे लोगों ने भी युवक के साथ किया मारपीट मौके पर मौजूद शख्स ने बताया की दोनों तरफ के लोग शराब के नशे में थे विवाद बढ़ने पर अनाम युवक ने अध्यक्ष पति पर छोड़ दिया हाथ कुंडा कस्बे में जोरों की चर्चा की अध्यक्ष पति के साथ हुयी मारपीट के बाद मामला एक ही राजनितिक दल के समर्थक बताये जा रहे दोनों लोग अब देखने वाली बात ये होगी की मामला यही से शांत होगा या फिर और विवाद बढ़ेगा फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिसिया कार्यवाई के लिए तहरीर नहीं दी है
Post a Comment