माता जी के विसर्जन में निकली विशाल शोभायात्रा
माता जी के विसर्जन में निकली विशाल शोभायात्रा
खबर अमेठी जिले के इन्हौना कस्बे से है जहां पर नव दिन माता दुर्गा जी की पूजा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वहीं पर दुर्गा जी के आज विसर्जन में इस तरह से हिंदुओं में उत्साह देखने को मिला हजारों की संख्या में माता दुर्गा जी के विसर्जन में लोग एकत्रित हुए ।माता दुर्गा जी के विसर्जन के लिए जगह-जगह पर भंडारा चल रहा है।
गाड़ी घोड़े डीजे बाजे के साथ बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ इन्हौना से लेकर बाजार शुक्ल के रीछ घाट के लिए श्रद्धालु भक्त रवाना हुए ।
वहीं पर थाने की पुलिस चाक चौंबदं दिखी । वही इस कार्यक्रम
में नवदुर्गा समिति अध्यक्ष इन्हौना दिनेश सिंह, शिरीष गुप्ता, ज्ञानेंद्र वर्मा ,अश्वनी सिंह ,आशीर्वाद सिंह ,प्रशांत सिंह सरवन गुप्ता , गुड्डू चौरसिया राम किशोर त्रिवेदी , आशीष त्रिवेदी एवं समस्त सम्मानित जन तथा क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment