रायबरेली प्रयागराज दसदिनों में जिला कारागार की व्यवस्था करें दुरुस्त
रायबरेली प्रयागराज दसदिनों में जिला कारागार की व्यवस्था करें दुरुस्त
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
प्रयागराज :महानिदेशक जेल एसएस सावंत ने केंद्रीय कारागार नैनी का निरीक्षण किया बैरकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा बैरकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कंट्रोलरूम में बैठकर देखी। बंदियों को मिलने वाले भोजन के विषय में भी पूछताछ की केंद्रीय कारागार और जिला जेल के बीच बने आवास परिसर का निरीक्षण किया। वहां रहने वाले लोगों से पूछताछ की तत्पश्चात निर्माणाधीन जिला जेल का निरीक्षण किया कार्य में शिथिलता बरतने के चलते निर्माण निगम के अधिकारियों को फटकारा उन्हें दसदिनों के अंदर बकाया कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया
Post a Comment