रायबरेली हरदोई स्वर्गीय सुरेश पाठक एवं स्वर्गीय सुभाष चंद्र पाठक की पूर्ण स्मृति में करवा चौथ दंगल आज होगा
रायबरेली हरदोई स्वर्गीय सुरेश पाठक एवं स्वर्गीय सुभाष चंद्र पाठक की पूर्ण स्मृति में करवा चौथ दंगल आज होगा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
मल्लावां हरदोई नवंबर सहानुभूति समाचार स्वर्गीय डॉक्टर सुरेश पाठक एवं स्वर्गीय सुभाष चंद्र पाठक की पूर्ण स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तपसी बाबा सदाह तालाब मल्लावां हरदोई में करवा चौथ दंगल का वृहद आयोजन एक नवंबर को दोपहर एक बजे से होगा
विशाल करवा चौथ दंगल में कई राज्यों से जाने-माने पहलवानों को कार्यक्रम के संयोजक राजेश पाठक में आमंत्रित किया है कार्यक्रम संयोजक श्री पाठक ने अपने पिताजी की स्मृति में आयोजित करवा चौथ दंगल में क्षेत्र एवं नगर वासियों को आमंत्रित किया है
Post a Comment