Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ ऋषि साहित्य छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा प्रदान करता है उमानंद शर्मा

 लखनऊ ऋषि साहित्य छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा प्रदान करता है उमानंद शर्मा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली



संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत इरम डिग्री कालेज सी-ब्लाक इन्दिरा नगर लखनऊ के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण उन्न्याषी खण्डों का चार सौवाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री श्रीमती निर्मला गुप्ता अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. वी.के. गुप्ता की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को भी उन्होंने अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है वी.के श्रीवास्तव ने संस्थान के प्रबन्धक ख्वाजा सैय्यद बज़्मी यूनुस ने भी अपने विचार रखे तथा विभागाध्याक्ष डॉ. आयशा अब्बासी विभागाध्यक्ष की ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया

इस अवसर पर उमानंद शर्मा  वी.के. श्रीवास्तव देवेन्द्र सिंह श्रीमती ऊषा सिंह संस्थान के प्रबन्धक ख्वाजा सैय्यद बज़्मी यूनुस विभागाध्यक्ष डॉ. आयशा अब्बासी एच.आर. अनुराधा प्रधानाचार्या सहर सुल्तान तथा संकाय सदस्य एवं छात्रछात्रायें उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं