रायबरेली काशी देव दीपावली के अवसर पर कनाडा ब्राजील सहित सत्तर देशों के डेलीगेट्स देंखेंगे काशी का भव्य नजार
रायबरेली काशी देव दीपावली के अवसर पर कनाडा ब्राजील सहित सत्तर देशों के डेलीगेट्स देंखेंगे काशी का भव्य नजार
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
वाराणसी देव दीपावली पर जब काशी के चौरासी से अधिक घाटों पर लाखों दीपों से अलौकिक छटा बिखरेगी तो इसके गवाह दुनिया के सत्तर देशों के डेलीगेट्स भी बनेंगे इस साल देव दीपावली पर कनाडाब्राजील स्पेन सहित सत्तर देशों के प्रतिनिधि वाराणसी आ रहे हैं इनकी सुरक्षा और सुविधाओं के लिए प्रदेश शासन की ओर से निर्देश जारी कर दिये गये हैं
जनकारी के अनुसार सभी सत्तर देशों के डेलीगेट्स चार्टर्ड विमान से नई दिल्ली से सत्ताईस नवंबर को वाराणसी पहुंचेंगे उन्हें नमो घाट से क्रूज के जरिए देव दीपावली की अलौकिक छटा का दीदार कराया जाएगा इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं
सत्तर देशों के प्रतिनिधियों को क्रूज पर ही अल्पाहार के साथ घाटों की सजावट दिखाई जाएगी साथ ही हर घाट के पौराणिक महत्व को भी बताया जाएगा बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में वाराणसी की देव दीपावली की रौनक साल दर साल बढ़ती ही जा रही है इस वर्ष बारह लाख दीये जहां सरकार की ओर से प्रज्ज्वलित किये जाएंगे वहीं दस लाख दीपों को केंद्रीय देव दीपावली समिति की ओर जलाने की बात कही जा रही है साथ ही इस बार की देव दीपावली को भगवान श्रीराम के मंदिर को समर्पित की जाएगी चेतसिंह घाट और गंगाद्वार पर लेजर शो का भी आयोजन होगा साथ ही गंगा उस पार दीप प्रज्ज्वलन और भव्य आतिशबाजी भी होगी
Post a Comment