रायबरेली अलीगढ़ आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिर की गंभीर चोट के मरीजों को ऑपरेशन से अभिश्री हॉस्पिटल में मिला नया जीवन
रायबरेली अलीगढ़ आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिर की गंभीर चोट के मरीजों को ऑपरेशन से अभिश्री हॉस्पिटल में मिला नया जीवन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी रामघाट रोड स्थित अभिश्री हॉस्पिटल में सिर की चोट से पीड़ित दो गंभीर मरीज पहुंचें जिनकी स्थिति बेहद गंभीर थी एवं इन्हें वेंटीलेटर पर इलाज की जरूरत थी यहां एक मरीज को चोट तो इतनी गंभीर थी की उसे आकस्मिक न्यूरो सर्जरी की जरूरत थी जबकि यह दोनों मरीज बहुत ही गरीब थे और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी थे इस दौरान अभिश्री हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ.नागेश वार्ष्णेय ने बताया की एक मरीज का दवाइयों से सिर की चोट का इलाज आयुष्मान भारत में किया गया है एवं दूसरे मरीज के लिए सर्जरी की आवश्यकता थी तब उसकी आयुष्मान योजना के अंतर्गत आकस्मिक न्यूरो सर्जरी की गई वहीं अब दोनों मरीज अपनी बीमारी से उभर रहे हैं और उनके परिजनों को मरीज की देखभाल व अन्य खतरे समझा दिए गए अभिश्री हॉस्पिटल के संचालक व वरिष्ठ निश्चेतक डॉ.ऋषभ गौतम ने बताया कि मरीज के आकस्मिक उपचार की जरूरत थी औऱ अभिश्री हॉस्पिटल में इन्हे आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया एवं ऐसे अन्य कई मरीजों को आयुष्मान योजना में इलाज प्रदान किया गया है वहीं अभिश्री हॉस्पिटल की सह-संचालक व वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.आभा श्रीवास्तव ने बताया किआयुष्मान योजना के अंतर्गत अभिश्री हॉस्पिटल में बच्चे दानी पित की थैली की पथरी हड्डी व अन्य प्रकार के ऑपरेशन नियमित रूप से किए जा रहे हैं और इस समय चल रहे बुखार से पीड़ित कई गम्भीर मरीजों का इलाज भी अभिश्री हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया गया है डॉ. आभा ने इन मरीजों के इलाज करने वाली टीम के डॉ.शैलेंद्र गुप्ता डॉ. हमज़ा वीरेशसंदीप अमित पिंकी रोहतास विक्रम सिंह शिवानी व सचिन का आभार जताया
Post a Comment