इश्तियाक अहमद ने लगाया पुलिस पर आरोप।।
इश्तियाक अहमद ने लगाया पुलिस पर आरोप।।
खबर जनपद अमेठी की थाना जगदीशपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम चहेती नगर का है इश्तियाक अहमद का कहना है मै अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा था तभी हमारे पड़ोसी महमूद,कयूम,मुजीद, अशफाक,इरशाद तथा अन्य लोगों ने गुट बनाकर हमारे दरवाजे पर आए और कहे निर्माण नहीं करने दूंगा इतने में गाली गलौज देते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे जिसमें हम लोगों को काफी चोटें आई है लेकिन पुलिस प्रशासन न्याय की जगह अन्याय कर रहा है हम लोगों की तरफ से 323 504 506 की धाराएं लगाई गई है विपक्षियों की तरफ से 308 की धाराएं लगाई गई है। अभी तक प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार को जान माल खतरा बना हुआ है अगर इसी तरह चलता रहा लोगों को प्रशासन पर से भरोसा उठ जाएगा अमेठी से जिला ब्यूरो कृष्ण कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट
Post a Comment