दिल्ली पाकिस्तान ने आठ सौ एक सिख तीर्थयात्रियों को नहीं दिया वीजा
लखनऊ दिल्ली पाकिस्तान ने आठ सौ एक सिख तीर्थयात्रियों को नहीं दिया वीजा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को पच्चीस नवंबर को पाकिस्तान जाना है जहां गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रकाश पर्व समारोह मनाया जाएगा यह जत्था विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन के बाद चार दिसंबर दो हजार तेईस को भारत लौटेगा।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को वीजा न देने पर कड़ी आपत्ति जताई है धामी ने कहा कि एसजीपीसी ने सोलह सौ चौरासी तीर्थ यात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे थे इनमें सेआठ सौ एक को वीजा नहीं दिया गया
धामी ने कहा कि एसजीपीसी हमेशा जत्थे को पंजाब के कोटे के अनुसार पासपोर्ट भेजती आई है लेकिन दुख की बात है कि इस बार वीजा काटकर करीब पचास फीसदी श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान भी मामला उठाया था
पाकिस्तान के संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि वे इस पर ईमानदारी से काम करेंगे लेकिन दुख की बात है कि पहले की तरह बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को वीजा से दूर रखा गया
Post a Comment