लखनऊ राजधानी के नगर निगम मुख्यालय पहुंचा तिब्बती सांसदों का दल की महापौर तथा नगर आयुक्त से मुलाकात
लखनऊ राजधानी के नगर निगम मुख्यालय पहुंचा तिब्बती सांसदों का दल की महापौर तथा नगर आयुक्त से मुलाकात
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
राजधानी के लालबाग स्थित लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पर तिब्बत के संसदीय दल के तीन सांसदों ने लखनऊ की प्रथम नागरिक मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल से शिष्टाचार भेट की
तिब्बत के सासंद ने सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर महापौर व लखनऊ की जनता से आजाद तिब्बत की अलख जगा कर विश्व पटल पर उनके आजाद देश की मांग को हर पटल पर अहिंसा के साथ रखे जाने का आग्रह किया साथ-साथ तिब्तt की धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को चीन द्वारा दमन कारी निति अपनाकर लगातार भारी क्षति पहुंचायी जा रही है व मूल तिब्बत के नागरिको को उनके देश में अल्पसंख्यक बता कर उनका दमन किया जा रहा है साथ ही तिब्बत के इतिहास को मिटाने का काम किया जा रहा है साथ ही साथ चीन द्वारा भारत की अखंडता व सम्प्रभुता को जो नुकसान पहुंचाया जा रहा है उस पर भी सांसदों ने चिंता व्यक्त की
साथ ही चीन द्वारा तिब्बत के प्राकृतिक रिसोर्स का दोहन किये जाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी बनाकर यू.एन. के माध्यम से जांच कराए जाने की भी मांग की।भारत को तिब्बत का मुख बताते हुए भारत को तिब्बत का विशेष सहयोगी व मित्र देश कहा जो भगवान राम के आदर्शों पर चलता है उन्होंने कहा कि भारत के सहयोग से हम भी एक दिन आज़ाद तिब्बत को प्राप्त कर सकेंगे उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव के साथ साथ पार्षद गण उपस्थित रहे
Post a Comment