रायबरेली प्रतापगढ़ विद्युत बिल वसूली कैंप में हुई चार लाख छाबीस हजार की वसूली
रायबरेली प्रतापगढ़ विद्युत बिल वसूली कैंप में हुई चार लाख छाबीस हजार की वसूली
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
बाबागंज ब्लॉक मुख्यालय पर आज एसडीओ संग्रामग़ढ़ अनिल यादव की अगुवाई में विद्युत बिल वसूली का कैंप लगाया गया जिसमें पचास कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन किया गया तीन लोगों का विद्युत विच्छेदन किया गया एवं चार लाख छाबीस हजार बकाया बिल की वसूली की गई एसडीओ विद्युत अनिल यादव ने बताया कि जिन लोगों का विद्युत बिल बकाया है इस समय एक मुस्त समाधान योजना चल रही है जिसमें लोग अपने बकाया बिल का भुगतान के साथ-साथ अपने बिल का समायोजन भी कर सकते हैं उन्होंने बताया कि सभी तरह के बकायों पर छूट चल रही है इस मौके पर जेई शैलेंद्र प्रताप सिंह राकेश यादव कल्लू विश्वकर्मा समेत किसान संतोष कुमार शुक्ला एवं उपभोक्ता मौजूद रहे
Post a Comment