बड़ौदा किसान पखवाड़े के अंतर्गत मेगा किसान मेला का किया गया आयोजन
बड़ौदा किसान पखवाड़े के अंतर्गत मेगा किसान मेला का किया गया आयोजन
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
आज दिनांक 29.11.2023 दिन बुधवार को पलिया नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ जिला क्षेत्र द्वारा बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत पलिया लखीमपुर जनपद में मेगा किसान मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक लखनऊ अंचल दिलीप मानसिंह लखनऊ जिला क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख यशवंत कुमार पाठक एवं लगभग 400 किसान भाई उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर लखीमपुर जिले की शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं सम्मानित किसान ग्राहक भी उपस्थित रहे।
ऊक्त समारोह के माध्यम से लखनऊ अंचल के उप महाप्रबंधक द्वारा लखनऊ जिला क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं के कृषक बंधुओं व अन्य ग्राहकों हेतु बैंक की कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
लखनऊ जिला क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख यशवंत कुमार पाठक द्वारा किसान ग्राहकों को साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा किसी भी माध्यम से लेन देन करते समय सतर्कता बरतने का अनुरोध किया गया।
इस समारोह में लखनऊ जिला क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं के 25 किसान बंधुओं को मुख्य अतिथियों द्वारा चेक वितरित किए गए। साथ ही 13 प्रगतिशील किसानों को बैंक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मेले में 3.37 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए एवं किसान पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्र की सभी शाखाओं द्वारा कुल रु 11.10 करोड़ के ऋण वितरित किए गए।
Post a Comment