सलोन रायबरेली स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ अभिभावक तथा शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम
सलोन रायबरेली स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ अभिभावक तथा शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ 4
पत्रकार अजीत सिंह रायबरेली
अभिभावक तथा शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावक
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्तमान शैक्षिक सत्र वर्ष दो हजार तेईस चौबीस की अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत सत्र का द्वितीय 'अभिभावक शिक्षक सम्मेलन' अपराह्न एक बजे से दो बजे तक आयोजित किया गया कार्य दिवस होने के बावजूद अभिभावकों ने बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंच कर सम्मेलन को सफल बनाया विषयाध्यापकों से मिलकर उन्होंने बच्चों की समस्यायें बताईं साथ ही उपयोगी सुझाव भी दिए विद्यालय परिसर में प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के बच्चों द्वारा सजाई गई शिल्पकला प्रदर्शनी उनकी क्रियाशीलता का परिचय दिया आज के इस'अभिभावक-शिक्षक' सम्मेलन में विद्यार्थी-अभिभावक और शिक्षक सभी साथ दिखे 'मोबाइल' के चलते ज़िद्दी होते बच्चों का माता-पिता द्वारा उद्घाटन एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया आज के कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन माल्यार्पण व पूजन अर्चन के साथ हुआ आए हुए अभिभावकों ने भी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की स्वयं प्रधानाचार्या ने भी अभिभावकों से भेंट की और विषयवार समस्याओं से अवगत हुईं उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल बिल्कुल न देने की अपील की उन्होंने कहा कि बच्चों के बौद्धिक उन्नयन में स्कूल के साथ-साथ माता-पिता की ओर से की जाने वाली निगरानी बहुत महत्वपूर्ण होती है
Post a Comment