रायबरेली अलीगढ़ वीरगति को प्राप्त हुए कारसेवकों की याद में लगाया गया रक्तदान शिविर
रायबरेली अलीगढ़ वीरगति को प्राप्त हुए कारसेवकों की याद में लगाया गया रक्तदान शिविर
अदिती न्यूज श्री न्यूज चैनल 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल महानगर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल मलखान सिंह पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रतन मोहन गुप्ता एसएलटी जगदीश मिश्र विहिप कार्याध्यक्ष दिनेश शास्त्री विहिप जिला मंत्री मुकेश राजपूत आलोक याग्निक आदि ने दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता कोठारी बंधुओं के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारंभ किया और संचालन अभय वार्ष्णेय ने किया।वहीं प्रांताधिकारी जगदीश मिश्र ने प्रकाश डालते हुए बताया कि दो नवम्बर उन्नीस सौ नब्बे को श्रीराममंदिर हेतु आंदोलन में तत्कालीन सरकार द्वारा निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवाईं जिसमें बहुत से कारसेवक वीरगति को प्राप्त हुए इसी आंदोलन में कोलकता के दो सगे भाई,राम कोठारी व शरद कोठारी का भी बलिदान हुआ जबकि इन्हीं बलिदानी कारसेवकों की स्मृति में समाजहित सेवार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन विहिप बजरंगदल द्वारा पूरे देश में किया जाता है इधर इसी श्रृंखला में विहिप बजरंगदल हरिगढ़ महानगर ने मलखान सिंह जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम व जेके हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहाँ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के रतन मोहन गुप्ता व प्रीति ने रक्तदान के लाभ आदि की जानकारी दी सहमंत्री मयंक कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इसबअवसर पर सहमंत्री राहुल वर्मा जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी दीपक राजपूत ईशान श्रीवास्तव सनी कश्यप करन मित्तल सचिन राघव आदि उपस्थित रहे
Post a Comment