Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बागपत मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन

 बागपत मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली 




 बागपत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्वर्गीय दीपक यादव की धर्मपत्नी एवं प्रमुख समाज सेविका मोनिका यादव ने शनिवार को अपने दल बल के साथ रालोद का दामन थाम लिया  उनके रालोद में शामिल होने पर रालोद पार्टी कार्यालय बागपत में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया  मोनिका यादव ने कहा कि उनके पति स्व दीपक यादव ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह के नेतृत्व में रालोद से की थी और अब वह प्रथम बार रालोद ज्वाइन कर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर रही है जो मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है  उन्होंने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री त्रिलोक त्यागी  उनके सपोर्टर रहे हैं और उनसे उनका पुराना पारिवारिक नाता रहा है हाल ही में मोनिका यादव ने दिल्ली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी से मुलाकात की थी  तभी से उनका रालोद में शामिल होना तय माना जा रहा था  मोनिका यादव को रालोद में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी ऐसे लोग कयास लगा रहे हैं मोनिका यादव ने कहा कि वह रालोद की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर रालोद को और भी अधिक मजबूत बनाने का काम करेंगी उनके रालोद में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और उन्हें बधाई दी इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री त्रिलोक त्यागी रालोद वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह गठिना  रालोद जिला अध्यक्ष रामपाल धामा  बागपत नगर पालिका के चेयरमैन  राज़ुद्दीन एडवोकेट छपरौली के पूर्व विधायक डॉक्टर अजय तोमर संतरा देवी राजन यादव यश यादव आदि समेत काफी लोग मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं