Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सुलतानपुर लकड़ी लदी ट्राली वन विभाग ने पकड़ा लगाया बीस हजार का जुर्माना

 सुलतानपुर लकड़ी लदी ट्राली वन विभाग ने पकड़ा लगाया बीस हजार का जुर्माना



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


सुल्तानपुर पेड़ों के अवैध कटान रोकने के लिए निकली वन विभाग की सचल टीम ने ट्राली लदी लकड़ी पकड़ कर थाने ले आई  जहां वनविभाग ने ठेकेदार से बीस हजार रुपए जुर्माना लेकर भविष्य में कटान न करने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया

      मंगलवार की रात को कुड़वार थाना क्षेत्र में राजापुर बाजार के पास ट्राली लदी आम की सूखी लकड़ी वनविभाग की टीम ने पकड़ लिया टीम में मौजूद डिप्टी रेंजर डीके यादव व वन दरोगा दिवाकर पांडेय ने कुड़वार पुलिस को सूचना देकर ट्राली को ठेकेदार सहित थाने लायी 

        ठेकेदार द्वारा दामोदर तिवारी का सूखा आम का पेड़ काटा गया था वन विभाग की टीम ने लिखित माफीनामे के साथ ठेकेदार शिवा पति तिवारी ग्राम बेला पश्चिम पर बीस हजार का जुर्माना ठोका ठेकेदार ने जुर्माने की राशि अदा की डिप्टी रेंजर डीके यादव ने बताया कि लिखित माफीनामे के साथ चेतावनी देते हुए जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं