पंजाब लॉरेंस के शूटर सचिन ने कराई हरिया पर फायरिंग
लखनऊ पंजाब लॉरेंस के शूटर सचिन ने कराई हरिया पर फायरिंग
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में काट रहा जेल
तीन माह पहले प्लानिंग फेल होने बाद फिर रची साजिश
हरियाणा के भिवानी में एक दिन पहले हरिकिशन उर्फ हरिया पर हुए कातिलाना हमले में लॉरेंस के शूटर सचिन भिवानी का नाम सामने आया है सचिन भिवानी वहीं शख्स है जिसकी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अहम भूमिका थी इतना ही नहीं सचिन ने माह पहले भी हरिया को मारने की प्लानिंग की थी लेकिन कामयाब नहीं हो सका था सचिन जेल में ही बैठकर हरिकिशन उर्फ हरिया की हत्या की साजिश रच रहा था इस बार वह उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाने में कामयाब रहा हरिया की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है उसका पी जी आई एम एस में इलाज चल रहा है
Post a Comment