Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ रंग लाए संघर्ष समिति के प्रयास,आगरा रोड को दिखी जलभराव से मुक्ति की आस

 रायबरेली अलीगढ़ रंग लाए संघर्ष समिति के प्रयास,आगरा रोड को दिखी जलभराव से मुक्ति की आस



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



संघर्ष के महामंत्री सुमित सर्राफ ने प्रेस वार्ता में जताया अभार


 अलीगढ़ आगरा रोड संघर्ष समिति द्वारा जलभराव को लेकर समाधान हेतु पिछले एक वर्ष से विभिन्न स्तर पर  प्रयास किए गए परंतु समाधान नहीं हुआ जिसके बाद अंततःधरना का आहवान किया गया था जिसे यहां के प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया वहीं मंडलायुक्त द्वारा भी सकारात्मक सोच के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए और समस्त अधिकारयों द्वारा मंदिर नगला में स्कूल के निकट नगर निगम द्वारा संपति विभाग में दर्ज जगह की माप करके  तीन सौ वर्ग मीटर स्थान कार्यदाई संस्था को पत्र निर्गत कर आबंटित कर दी गई साथ ही डिमार्केशन लगाकर सॉइल टेस्टिंग कराई गई और पन्द्रह फीट गहराई तक दो स्थान पर खुदाई करके सैंपल लिए एवं जानकारी दी कि दो दिन में टेस्टिंग रिपोर्ट दे दी जाएगी इधर इसी क्रम में कार्यदाई संस्था सी.डी.एस.द्वारा सैंपवेल के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा साथ ही नाला निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा इसके बाद संघर्ष समिति के महामंत्री सुमित सर्राफ एवं संयोजक राजीव जैन द्वारा मंडलायुक्त रविन्द्र कुमार का एक प्रेस वार्ता में विशेष आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त संबंधित अधिकारियों  नगर आयुक्त अमित आसेरी मुख्य अभियंता सीईओ सुरेश चंद संपति अधिकारी ठाकुर प्रसाद और विजय गुप्ता आदि का भी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अभार जताया  इसके अलावा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर संघर्ष समिति द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप जलभराव की समस्या से पूरी तरह स्थाई रूप से निजात मिलेगी एवं प्रभावित परेशान आम जनता को भी लंबे समय से चली आ रही समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।आपको बता दें कि यहां संघर्ष समिति द्वारा कार्य की प्रगति को लेकर समय समय पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करके जो भी संभव सहायता होगी वह की जायेगी और निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण होंगे यह भी अपेक्षा की है और आगे आने वाली बरसात में जलभराव से राहत अवश्य मिलेगी।इस प्रेस वार्ता में माहेश्वरी क्रियेटिव क्लब से संजय माहेश्वरी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं