देहरादून में लखनऊ के छात्र ने पीजी में लगाई फांसी, शामली जिले के विधायक के बेटे समेत तीन छात्रों पर प्रताड़ना का आरोप....
देहरादून में लखनऊ के छात्र ने पीजी में लगाई फांसी, शामली जिले के विधायक के बेटे समेत तीन छात्रों पर प्रताड़ना का आरोप....
UK : देहरादून में प्रेमनगर के केहरी गांव में पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) में बीए एलएलबी के छात्र अक्षत शुक्ला ने फांसी लगा ली। परिवारीजन ने विधायक के बेटे समेत तीन छात्रों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। अक्षत केहरी गांव के महिमा एनक्लेव में एक पीजी में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिवाली की छुट्टी मनाकर पढ़ाई के लिए लौटा था। आरोप है कि एक से डेढ़ महीने पहले अक्षत का कालेज में शामली जिले के विधायक के बेटे अयान , उसके दोस्त अक्षत खंडूरी और प्रतीक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। यह बात अपनी मां को भी बताई थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच कर सीसी कैमरा देखा तो कमरे में जाता दिखा, लेकिन फिर कमरे से बाहर नहीं निकला। पुलिस ने बताया कि जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह है मामला....
देहरादून में प्रेमनगर के केहरी गांव में महिमा एनक्लेव पीजी में अक्षत ने फांसी लगा ली थी । प्रेमनगर थाना पुलिस को डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। मकान मालिक दीपक कुमार व सहपाठी छात्र अर्णव द्विवेदी, चैतन्य व प्रोफेसर अनिल दीक्षित की उपस्थिति में शव को संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर भेजा गया। प्रेमनगर इंस्पेक्टर पीडी भट्ट ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उधर, सहपाठियों और कालेज के शिक्षकों ने भी अक्षत के आत्महत्या करने के कदम पर हैरानी जताई मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment