राजधानी लखनऊ के भूतनाथ बाजार में धनतेरस दिवाली को लेकरएक बार फिर सज गई बर्तनोंतथाअप्लायंसेज की दुकानें
लखनऊ राजधानी लखनऊ के भूतनाथ बाजार में धनतेरस दिवाली को लेकरएक बार फिर सज गई बर्तनोंतथाअप्लायंसेज की दुकानें
भूतनाथ बाजार स्थित बंसल होम अप्लायंसेज तथा रियाटिया इंटरप्राइजेज पर ग्राहकों को मिल रही है दस से लेकर साठ प्रतिसत तक की छूट
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंद्रानगर स्थित भूतनाथ बाजार में एक बार धनतेरस को लेकर सज गई बर्तनों तथा अप्लायंसेज की दुकानें भूतनाथ जैसे बड़े बाजार में धनतेरस दिवाली के अवसर पर बंसल होम अप्लायंसेज तथा रिया टीया इंटरप्राइजेस द्वारा चलाया जा रहा है ग्राहकों के बम्फर डिस्काउंट ऑफर बंसल होम अप्लायंसेज तथा रिया टीया इंटरप्राइजेस में किचन चिमनी पर चालीस से साठ प्रतिसत की छूट ब्रैंडेड गैस स्टोव सन साइन सन फ्लेम तथा हॉकिंस यूनाइटेड प्रेस्टीज प्रेशर कुकरो पर दस से पचास प्रतिसत तक की छूट मिलेगी प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहकों को तो वही दूसरी तरफ व्यापारियों ने कहा कि जो धनतेरस दिवाली की रौनक आज से कुछ साल पहले होती थी वो सिर्फ कुछ प्रतिसत ही बची है बाजारों से ग्राहक लगभग हो चुके है गायब जिसका मुख्य कारण ऑनलाइन है लोग घर बैठे समान मागा लेते कोई बाजार आना नही चाहता जिसका असर मध्यम वर्गीय व्यापारियों पर साफ दिख रहा है व्यापारियों ने कहा कि हम लोग भारत सरकार से मांग करते की ऑनलाइन शापिंग पर अंकुश लगाया जाए नही तो मध्यम वर्गीय व्यापारी तथा व्यापार दोनों हो जाएंगे खत्म आपको बताते चले कि भूतनाथ बाजार एक बड़ा बाजार तो है ही साथ वी आई पी बाजार है जहां पर पर बंसल होम अप्लायंसेज रिया टीया इंटरप्राइजेस बंसल इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रानिक दुर्गा पूजन भंडार जैसे अन्य बर्तनों इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज के बड़े-बड़े प्रतिष्ठान स्थित है इस बाजार आम आदमी से लेकर खास आदमी तक आते है खरीदारी करने पर पिछले कुछ वर्षों से कम हो गई है भूतनाथ बाजार की रौनक जिसका मुख्य कारण व्यापारी मानते हैं ऑनलाइन की बढ़ती हुई सक्रियता
Post a Comment