उत्तराखंड टनल हादसे में पहली बार खुशी की लहर फंसे मजदूरों को पहली बार नसीब हुआ गर्म खाना
लखनऊ उत्तराखंड टनल हादसे में पहली बार खुशी की लहर फंसे मजदूरों को पहली बार नसीब हुआ गर्म खाना
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
पहली बार चार इंच की पाइप से बोतलों में भेजी गई खिचड़ी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल धंसने के बाद इकतलीस मजदूर पिछले नव दिन से फंसे हुए हैं रेस्क्यू टीम अभी तक उन्हें निकाल नहीं पाई है. मलबा ज्यादा होने और ऊपर से मिट्टी धंसने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है इस बीच छह इंच की नई पाइपलाइन से पहली बार इन मजदूरों तक सॉलिड फूड पहुंचाने में कामयाबी मिली रेस्क्यू टीम ने इसी पाइप से इन मजदूरों को बोतल में गर्म खिचड़ी भेजी इतने दिनों से सही अच्छे से खाना नहीं मिल पाने से वे कमजोर हो चुके हैं
टनल में फंसे हुए इकतालीस मजदूरों के लिए हेमंत नाम के रसोइये ने खिचड़ी बनाई उसने बताया कि यह पहली बार है कि मजदूरों के लिए गर्म खाना भेजा जा रहा है हेमंत ने बताया कि हम सिर्फ खिचड़ी ही भेज रहे हैं हमें केवल वही खाना बनाना है जिसकी हमें सिफारिश की गई है
Post a Comment