रायबरेली गोरखपुर भूमाफियों से सांठगांठ में एक और सब रजिस्ट्रार को आरोपी बनाया
रायबरेली गोरखपुर भूमाफियों से सांठगांठ में एक और सब रजिस्ट्रार को आरोपी बनाया
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
गोरखपुर के भूमाफिया कमलेश यादव से मिलीभगत में चौरीचौरा के पूर्व सब रजिस्टार रमेशचंद्र का नाम भी मुकदमे में शामिल कर लिया गया है जितने केस में सब रजिस्ट्रार चंद्रशेखर शाही को आरोपित बनाया गया है उन सभी में रमेशचंद्र का भी नाम शामिल किया गया है आरोप है कि जब कमलेश ने जालसाजी वाली रजिस्ट्री कराई थी तब चंद्रशेखर चौरीचौरा रजिस्ट्री आफिस का बाबू था तो वहीं रमेशचंद्र सब रजिस्टार थे
फिलहाल इस मामले में चंद्रशेखर शाही को गिरफ्तार कर पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है वहीं रमेशचंद्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कभी भी अम्बेडकरनगर में दबिश दे सकती है इस समय रमेशचंद्र की तैनाती अंबेडकरनगर में है उधर केस की जानकारी के बाद खुद को बचाने के लिए रमेशचंद अग्रिम जमानत लेने की जुगत में लग गए हैंबहरामपुर निवासी भूमाफिया कमलेश यादव ने काफी संख्या में लोगों से जमीन के नाम पर जालसाजी की है वर्तमान में वह गोरखपुर जेल में बंद है
Post a Comment