Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

चंडीगढ़ में सैनी समाज के लोगों ने लंगर हॉल बनाने व रास्ता पक्का करवाने की मांग को लेकर बख्शीश सिंह विर्क को सौंपा ज्ञापन

 लखनऊ   चंडीगढ़ में सैनी समाज के लोगों ने लंगर हॉल बनाने व रास्ता पक्का करवाने की मांग को लेकर  बख्शीश सिंह विर्क को सौंपा ज्ञापन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



असन्ध बल्ला के सैनी समाज के लोगों प्रदीप सैनी  सुल्तान सैनी बिट्टू सैनी  संदीप सैनी व जितेन्द्र सैनी ने बल्ला की सैनी धर्मशाला में लंगर हॉल बनाने व मंदिर का रास्ता पक्का करवाने  की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क को ज्ञापन सौंपा बख्शीश सिंह विर्क ने सैनी समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांग को जल्द मुख्यमंत्री तक पंहुचाया जाएगा व नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सांसद नायब सैनी से भी मुलाकात करेंगें  इस अवसर पर गुरुद्वारा डेरा साहिब के प्रधान चतर सिंह कालोका जसबीर कालोका मास्टर सुरजप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं