रायबरेली अलीगढ़ की बेटी सुहानी ने टाई कमांडो प्रतियोगिता में लिखी अपनी सफलता की कहानी
रायबरेली अलीगढ़ की बेटी सुहानी ने टाई कमांडो प्रतियोगिता में लिखी अपनी सफलता की कहानी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
जीता गोल्ड मेडल औऱ किया जिले के साथ साथ बाबा का नाम रौशन
अलीगढ़ महानगर के महावीर गंज की रहने वाली सुहानी वार्ष्णेय ने टाई कमांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर मां बाप का नाम रोशन किया है आपको बता दें कि रोशन बेस्ट यूनिटी टाई कमांडो अकैडमी एबीपी इंटरनेशनल स्कूल सिधौली रोड अलीगढ़ पर आयोजित हुई टाई कमांडो प्रतियोगिता में सुहानी वार्ष्णेय ने गोल्ड जीतकर अलीगढ़ का नाम रोशन किया है महावीर गंज की सुहानी वार्ष्णेय में अपने बाबा के गुण देखने को मिलते हैं जबकि बाबा भी जाने जाते हैं दनादन बगीची के पहलवानों के नाम से औऱ बआज नातनी ने भी बाबा के नक्शे कदमों पर चलकर अलीगढ़ का नाम रोशन किया है और मां बाप को गोरबांवित किया है।यहां सुहानी वार्ष्णेय के प्रदर्शन को देखते हुए समाज से लेकर हर वर्ग के लोग बेटी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं की बेटी ने अपने बाबा के नक्शे कदम पर चलकर यह साबित कर दिया है कि आज बेटी भी बेटों से काम नहीं है और वह अपने बाबा का नाम रोशन करने से पीछे नहीं हटेगी
Post a Comment