पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया कला मंगलवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक नेपाली युवक को दबोचा बरामद हुई 3.94 मिलीग्राम ब्राउन शुगर
आपको बता दे मंगलवार पलिया कोतवाली क्षेत्र की बंसीनगर चौकी इंचार्ज जय नारायण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर एक नेपाली युवक को अवैध ब्राउन शुगर के साथ बंसीनगर दुधवा रोड पर मोटरसाइकिल समेत पकड़ा।
पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक मादक पदार्थ के साथ दुधवा रोड पर खड़ा है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खेमराज राणा पुत्र धर्मराज राणा उम्र 26 वर्ष निवासी गेटा नगरपालिका अतरिया थाना धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल को 3.94 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों दबोच लिया आरोपी के पास से पुलिस ने भारतीय नम्बर की मोटरसाइकिल यू0पी31ए0एफ 2862 होंडा शाइन बरामद की है पकड़े गए नेपाली युवक के पास भारतीय नंबर की मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद पुलिस बाइक मालिक की भी खोज में लग गई है। पुलिस ने अभियुक्त को 8/21 एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया।
मादक पदार्थ के साथ युवक को पकड़ने के दौरान चौकी इंचार्ज जय नारायण उप निरीक्षक शिवपूजन तिवारी कांस्टेबल माता प्रसाद तथा कांस्टेबल कुशल शर्मा मौजूद थे।
Post a Comment