रायबरेली अलीगढ़ राधा रमण गौशाला में लगी लिफ्टिंग मशीन
रायबरेली अलीगढ़ राधा रमण गौशाला में लगी लिफ्टिंग मशीन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
गौवंश की मृत्यु दर हो सकेगी अब कम
अलीगढ़ गौवंश के प्रति अपने अलग ही सेवा भाव से संचालित अलीगढ़ की एक गौशाला प्रदेश में अन्य गौशालाओं के लिए आदर्श बनती जा रही है।आपको बता दें कि सासनी गेट आगरा रोड क्षेत्र में श्री राधा रमण गौ सेवा समिति द्वारा संचालित राधा रमण गौशाला में निराश्रित गौवंश को तो पूरे भोज्य पदार्थों के साथ ख्याल रखा ही जाता है अपितु दुर्घटनाओं में घायल गौवंश की चिकित्सा भी कर उनको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है इस कार्य में चिकित्सीय टीम के साथ समिति प्रबंधन पूरे मनोयोग से लगा रहता है औऱ सैंकड़ों गौवंश की जान बचाई जा चुकी है इतना ही नहीं गौ संरक्षण से जुड़े दर्जनों कार्यक्रम इस गौशाला द्वारा संचालित किए जाते हैं।इधर घायल गौवंश के सड़क दुर्घटना में उनके पैरों से अक्सर खड़े हो पाने में लाचार होने की स्थिति में उन्हें भोजन और नित्यकर्म में अनेकों परेशानी आ रही थी जिसके दृष्टिगत समिति के प्रमुख गौ सेवक कुलदीप गुप्ता ने गौशाला में दो लिफ्टिंग मशीन की व्यवस्था की है उन्होंने बताया है कि गौशाला में खड़े हो पाने में लाचार गौवंश के लिए दो लिफ्टिंग मशीन लगाई गई हैं जिससे घायल गोवंश को खड़े हो सकने में पूरी मदद मिलेगी और जल्द से जल्दी सही हो सके और चारा पानी वह सही तरीके से ग्रहण कर सकेंगे साथ ही उनका इलाज भी अच्छी तरह से हो सकेगाइस कार्य के लिए समिति अध्यक्ष आर.के जिंदल अखिल मांगलिक गोपाल वार्ष्णेय,विकास सिंघल,पंकज धीरज के.के.जौहरी दीपक टिंबर उमेश सरकोंडा रामकुमार सादानी डॉ.रवि कुमार ऋषभ गर्ग विजय पच्चीसिया आदि ने उनका आभार व्यक्त किया
Post a Comment