Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ समाजसेवी डॉ.विश्वामित्र आर्य जाते-जाते दो लोगों की जिंदगी रोशन कर गए

रायबरेली  अलीगढ़ समाजसेवी डॉ.विश्वामित्र आर्य जाते-जाते दो लोगों की जिंदगी रोशन कर गए



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से हुआ नेत्रदान


अलीगढ़ समाजसेवा के साथ साथ रक्तदान,नेत्रदान और देहदान के लिए कृत संकल्पित महानगर अलीगढ के प्रमुख चिकित्सक डॉ.विश्वमित्र आर्य के निधन के उपरांत देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग एवं परिजनों की स्वीकृति से नेत्रदान का महान कार्य संभव हुआ है जिसके कारण दो नेत्रहीन व्यक्तियों कि जिंदगी रंगीन हो सकेगी।इस दौरान देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य  भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार मंगलवार को प्रातःउनके मित्र एवं सहयोगी एडवोकेट संजीव वार्ष्णेय ने दुःखद समाचार फोन के माध्यम से दिया तब भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने देहदान कर्त्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एस.के.गौड़ को अविलम्ब फोन पर सूचित किया कि समाजसेवी देहदान कर्तव्य संस्था के सक्रिय सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्मठ स्वयंसेवक व  नीमा सचिव 56 वर्षीय डॉ.विश्वामित्र आर्य का नेत्रदान होना है।डॉ.एस.के. गौड़ ने जे.एन.मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एसएलए को सूचित किया।वे टीम को लेकर अविलम्ब गन्तव्य पर गए औऱ यहां उनका नेत्रदान सफलतापूर्वक हो गया।यहां पर डॉ गौड़ ने बताया कि जिसने भी य़ह दुःखद खबर सुनी स्तब्ध रह गया। इस अवसर पर डॉ गौड़ ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन्दगी का कुछ पता नहीं इसलिए अविलम्ब नेत्रदान हेतु संकल्पित हो जाना चाहिए औऱ  जाते समय इस समाज को कुछ तो देकर जाएँ यह मृत्यु पश्चात भी अदृश्य रूप में  सुगम व बिना किसी ख़र्चे के जीवित रहने का साधन है।वहीं देहदान कर्तव्य संस्था के सचिव डॉ जयंत शर्मा ने कहा कि संस्था ने एक अनमोल रत्न खो दिया यहां पर नेत्रदान के इस कार्य मे डॉ.एस.के.गौड़ भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एडवोकेट संजीव वार्ष्णेयडॉ.अंजल गुप्ता रितिक वार्ष्णेयश्रेयस वार्ष्णेय वेद मित्र राजेश शुक्लाबीडॉ. डी.के.वर्मा  मीडिया प्रभारी डॉ.राज कुमार डॉ.मनीष जैन विशाल मर्चेंट हैंडस फॉर हेल्प मीडिया सत्यदेव शर्मा अजय राणा प्रो.ए.के. अमिताव डॉ.जिया सिद्दीकी डॉ. मुहम्मद शाकिब डॉ.अम्मारा फरहत डॉ.चारुल मित्तल शमीम पार्षद योगेश सिंघल आदि सहयोगी बने

कोई टिप्पणी नहीं