Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ शहीदों के लिए किया गया श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

 रायबरेली अलीगढ़ शहीदों के लिए किया गया श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ मडराक कस्बे के इंडियन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में राजौरी के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,जिसके बाद विधार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी जवानो की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पाठक ने बताया की राजौरी मुठभेड़ में हमारे लगभग पांच वीर भारतीय सैनिक शहीद हुए थे जिनमे से दो सैन्य अधिकारी एवं तीन जवान शामिल थे  वहीं राजौरी मुठभेड़ में अलीगढ जिले के टप्पल क्षेत्र के नगलिया गौरोला के रहने वाले भारतीय जवान सचिन लौर भी शहीद हो गए थे जिनके लिए विद्यालय में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है  शती पाठक ने बताया की सचिन को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था ओर अभी कुछ दिन जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अलीगढ का लाल शहीद हो गया जिस पर सभी को गर्व है इस मौके पर यहां ऋतू,याशिका,पूनम शहजान आशीष प्रियांशु हर्ष छायांक गगन

अनिकेत मोहित नमन यतेंद्र दीपक

कृष्णा चौहान कीर्ति भावना कोयल भूमी और गुंजन आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं