रायबरेली अलीगढ़ गिरिनार पर्वत को लेकर भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी से आक्रोश
रायबरेली अलीगढ़ गिरिनार पर्वत को लेकर भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी से आक्रोश
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने बुलाई प्रेस वार्ता
अलीगढ़ महानगर के खिरनी गेट स्थित पार्श्व भवन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मंदिर पंचायत परिसर में सकल जैन समाज समन्वय समिति के पदाधिकारी राजीव जैन संयोजक नरेश कुमार जैन समन्वयक सुरेश कुमार जैन सह समन्वयक मुनेश जैन सह संयोजक एवं मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि जैनों के तीर्थस्थल गिरनार जी गुजरात के जूनागढ़ में स्थित है और जैन समाज के बाइस वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की मोक्षस्थली है जहाँ पर बीजेपी के पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा गत अठाईस अक्टूबर को दत्तात्रय समाज के कुछ साधुओं को एकत्रित कर सम्मेलन किया जिसके दौरान मंच से धमकी दी कि जो भी जैन श्रावक व जैन साधु गिरनार पर्वत पर जायेगा उनके सिर कलम कर दिए जाएंगे जबकि तीर्थ स्थल पर दर्शन करने आने वाले जैन साधुओं एवं जैन समाज के सिर काटने एवं जान से मारने की धमकी से पूरे देश की जैन समाज की भावनाओं का आहत किया है जिससे जैन समाज आक्रोशित है वहीं पर्वत पर लंबे समय से जैन समुदाय को दत्तात्रय समुदाय द्वारा दर्शन करने एवं उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है जिसका आज तक गुजरात सरकार ने कोई समाधान नही निकाला औऱ पहले भी कई बार जैन समाज के साधुओं एवं जैन श्रद्धालुओं के साथ अप्रिय घटना हो चुकी है जिसका जैन समाज द्वारा विरोध दर्ज कराया जा चुका है उन्होंने कहा कि जैन समाज सदैव अहिंसा करुणा एवं क्षमा के सिद्धांतों का पालन करता आया है औऱ सूक्ष्म से सूक्ष्म जीवों की रक्षा करने वाले जैन समाज का किसी से भी बैर भाव नहीं हो सकता इसके बावजूद उनके साथ ऐसा अनैतिक व्यवहार समाज के लिए असहनीय है इतना ही नहीं जैन समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार से पूर्व भाजपा सांसद महेश गिरी उनके दिए गए कथित बयान के लिए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं एवं आशा करते इस विषय पर गंभीरता से विचार करके सौहार्दपूर्ण निर्णय लेकर इसका समाधान अतिशीघ्र करके समाज न्याय प्रदान करें इस प्रेस वार्ता में यहां सकल जैन समाज समन्वय समिति अलीगढ़ के समन्वयक नरेश कुमार जैन सह समन्वयक सुरेश कुमार जैन गढी़ संयोजक राजीव जैन सह संयोजक मुनेश जैन औऱ मीडिया प्रभारी मयंक जैन मुख्य रूप से उपस्थित रह
Post a Comment