रायबरेली अलीगढ़ जिलाधिकारी ने किया बारातियों का स्वागत और नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद
रायबरेली अलीगढ़ जिलाधिकारी ने किया बारातियों का स्वागत और नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अलीगढ़ के जिला प्रशासन ने सात सौ जोड़ों को दांपत्य सूत्र बंधन में बांधने का पुनीत कार्य किया खास बात ये है कि यहां खुशी के इस मौके पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का एक और नया अंदाज नजर आया आपको बता दें कि अपने हरदिल अजीज जिलाधिकारी ने यहां विवाह समारोह में बारातियों के लिए तंदूर से रोटी भी बनाई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया सूत्रों की मानें तो यहां शासन प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में इन सात सौ जोड़ों का विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया और इस आशय की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इनमें सभी धर्म और वर्ग के जोड़े शामिल हैं जिनका यहां उनके हिसाब से पाणिग्रहण संस्कार कराया गया है और इन सभी के ऊपर सरकार इक्यावन इक्यावन हजार रुपए खर्च कर रही है जिनमें पैंतीस हजार रूपए इनके खाते में आएगा और शेष धनराशि से इन्हे जरूरत की वस्तुएं उपहार में दी जा रही हैं जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जो लोग इस योजना से वंचित रह गए हैं वो लोग भी जल्द अपना पंजीकरण करा लें इस दौरान दांपत्य सूत्र बंधन में बंधने वाले जोड़ों में लगभग पचास से ज्यादा मुस्लिम जोड़ियां थीं और ये सभी जोड़े और इनके परिवार के लोग काफी खुश नजर आए साथ ही यहां जिलाधिकारी ने इन सभी को आशीर्वाद देते हुए इनके सुखी जीवन के लिए प्रार्थना भी की
Post a Comment