18 वर्षीय लड़की हुई गुमशुदा
18 वर्षीय लड़की हुई गुमशुदा
गुमशुदा - राधा
पिता का नाम - राजाराम
उम्र-करीब 18 वर्ष
निवासी - ग्राम सिंगहिया थाना पलिया जनपद खीरी
हुलिया - सावला रंग गोल चेहरा कद औसत
गुमशुदा उपरोक्त दिनांक 12.09.2022 को अपने घर से गायब हो गयी है जिसके गुमशुदगी के संबंध मे परिजन की सूचना के आधार पर थाना पलिया जनपद खीरी पर मु0अ0सं0 434/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर गुमशुदा उपरोक्त की पुलिस द्वारा बरामदगी हेतु तलाश के अथक प्रयास किये जा रहे है परन्तु अभी तक गुमशुदा उपरोक्त के संबंध मे कोई भी जानकारी नही हो पा रही है जिस किसी को भी गुमशुदा उपरोक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होती है वह थाना पलिया को दूरभाष नम्बर 9454403791, 953219006, 8423536377 पर सूचित करे तथा गुमशुदा की बरामदगी मे अपना सहयोग प्रदान करे।
Post a Comment