राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी में विद्यालय निर्धन छात्र निधि द्वारा स्वेटर और स्कूली जूते वितरण कार्यक्रम हुआ
राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी में विद्यालय निर्धन छात्र निधि द्वारा स्वेटर और स्कूली जूते वितरण कार्यक्रम हुआ
।
जिसमें मुख्य अतिथि
श्री महेंद्र बहादुर सिंह
(आई ए एस)
माननीय जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा 61 अति निर्धन छात्रों को स्वेटर और 32 स्काउट एव गाइड के छात्रों को जूते वितरित किए गए। कॉलेज के प्रधानाचार्य *डॉ.जगत प्रकाश सिंह जी ने* मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
सभी छात्रों में उत्साह देखा गया। स्वेटर और जूते पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर श्री वी. डी भार्गव प्रभारी भारत स्काउट एव गाइड तथा केशव राम प्रभारी निर्धन छात्र निधि और कॉलेज के समस्त अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment