Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ रमेश चंद्र ने नेत्रदान करके दो लोगों की जिंदगी रोशन की

 रायबरेली अलीगढ़ रमेश चंद्र ने नेत्रदान करके दो लोगों की जिंदगी रोशन की



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ देह दान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ.एस.के.गौड़ की अध्यक्षता में एक और नेत्र दान कराया।आपको बता दें कि पला रोड निवासी पिच्याशी वर्षीय रमेश चंद्र भारद्वाज के परिवार ने नेत्रदान करा दो लोगों की जिंदगी रंगीन बना दी इधर इस सम्बंध में डॉ.गौड़ के पास उमेश सराकोड़ा का फोन आया कि सुधीर भारद्वाज के पिता का नेत्रदान होना है उन्होंने जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एसएलए को सूचित किया तब उन्होंने अविलम्ब टीम को भेजकर दोनों के कौरनिया का दान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न करा दिया इस अवसर पर सचिव डॉ.जयंत शर्मा ने पारिवारिक सदस्यों को संबोधित करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद भी  दिया और उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आप भी इस मुहिम में सहयोगी बन सकते हैं डॉ गौड़ ने देह नेत्रदान की प्रक्रिया सरल भाषा में समझाकर लोगों से आहवान किया कि आप संकल्पित हों उन्होंने कहा कि यही सरल रास्ता है कि मरणोपरांत भी अदृश्य रूप में जीवित रहेंगेइस मानवीयता में डॉ. सुनील कुमारअध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प अजय राणा विवेक अग्रवाल प्रो.ए.के.अमिताभ प्रो.जिया सिद्दीकी  डॉ मुहम्मद शाकिब डॉ.अमन कुमार डॉ.अजय डॉ.कृति और शमीम सहयोगी बने

कोई टिप्पणी नहीं