रायबरेली उन्नावअन्ना जानवरों से परेशान किसानों के सहारा बने अंकित शुक्ला
रायबरेली उन्नावअन्ना जानवरों से परेशान किसानों के सहारा बने अंकित शुक्ला
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशु अंकित शुक्ला
उन्नाव राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने अन्नदाता किसानों का सहारा बनकर उनकी समस्या शासन आलाधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करने का संकल्प लिया और बताया इस भीषण ठंड जिन्हें घर पर रहना चाहिए वह अपने खेत में पहरा दे रहे हैं गेहूं की बुवाई हो चुकी है और पौधा बड़ा होने लगा है, लेकिन गांवों में आवारा पशुओं की वजह से गेहूं की फसल पर खतरा बना हुआ है फसल को नुकसान से बचाने के लिए किसान जतन भी खूब कर रहे हैं जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि यह समस्या जिलेभर में बनी हुई है धान कटाई होने पर जैसे ही खेत खाली हुए तो किसानों ने गेहूं की बुवाई कर दी। जिन खेतों में अगेती बुवाई हुई उनमें गेहूं का पौधा काफी बढ़ गया है तो पच्चीस दिसंबर तक बुवाई वाले खेतों में भी पौधा निकलना शुरू हो गया है इसी बीच किसानों की चिंता आवारा पशुओं ने बढ़ा दी है आवारा पशु खेतों में घुसकर अभी से गेहूं की फसल को नष्ट कर रहे हैं अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया जिस कारण किसानों को काफी परेशान होना पड़ रहा है तारबंदी पर पचास हजार रुपये प्रति एकड़ का खर्च फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए किसान अपने खेतों की तारबंदी भी कर रहे हैं खेत के चारों तरफ पिलर गाड़कर तार की फेंसिंग की जा रही हैं ताकि फसल में आवारा पशु न घुसने पाएं इस कार्य पर किसानों को प्रति एकड़ पचास हजार रुपये तक का खर्चा उठाना पड़ रहा है और रात में पहरा देने को मजबूर किसान क्षेत्र के गांव घुरखेत गौशाला निर्माण न होने पर आक्रोश जताते हुए संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला का सहारा लेकर जनपद व प्रदेश में उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए हर संभव मदद के लिए आगे रहने की बात कही अध्यक्ष अंकित शुक्ला का कहना है कि पहरा देने के बावजूद आवारा पशु खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में नील गाय और आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है इस संबंध में जनपद व तहसील में भी शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ गांव घुरखेत निवासी किसान पन्नालाल का कहना है कि उनके खेतों में गेहूं सरसों आदि की फसल बो रखी है कई जंगली जानवर फसल को नुकसान कर रहे हैं रात में पहरा भी देना पड़ रहा है गांव तोरा निवासी कुलदीप का कहना है कि आवारा पशुओं को खेतों में घुसने से रोकने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए गो संरक्षण केंद्र का निर्माण जल्दी पूरा कराया जाना चाहिए गांव मनिकापुर निवासी किसान लल्लू का कहना है कि गेहूं और धान की फसल को गोवंश के अलावा नीलगाय जंगली सूकर और बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी मगर कार्रवाई नहीं हुई गांव कला निवासी किसान हरी बाबू का कहना है कि घाड क्षेत्र में पहले तो बारिश के अभाव में फसल पनप ही नहीं पाती है यदि गेहूं सरसों आदि की थोड़ी बहुत फसल होती है, तो आवारा पशु नुकसान पहुंचा देते हैं
संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने जनपद की आला अधिकारियों से पत्र देकर जिन ग्राम सभा में गौशाला नहीं निर्माण है उन जगह निर्माण कराया जाए ऐसा कहते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो तहसील स्थल जनपद स्तर प्रदेश स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किसानों का चलेगा और गोवंशों को सरकारी स्कूलों में बंद किया जाएगा सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया गया है आला अधिकारियों को क्योंकि किसान हमारे बहुत ही परेशान है वह और हम मिलकर गोवंशों की देखभाल कर सकते है भीषण ठंड में अंकित शुक्ला ने किसानों का दर्द समझा और उनसे देर रात मिलाकर सभी के हस्ताक्षर कराकर जल्द से जल्द गौशाला निर्माण करने का शासन दिया एवं किसानों ने बताया कि अगर हमारे ग्राम सभा में गौशाला बन जाता है तो आप हमारे भगवान होंगे ऐसे में संस्था प्रभारी अंकित शुक्ला भावुक होकर कहने लगे कि आप सब हमारे पिता तुल्य हैं इस भीषण ठंड में भी अंकित शुक्ला हजारों गौ माता वर्षों को कंबल झूम बोरा पहनकर उनकी सेवा कर रहे हैं
Post a Comment